Monday, September 1, 2014

भोलू दादा ने सबक सिखाया और भी लोगों को


आज भोलू ने अपने बहुत अच्छे दोस्त के साथ बैठकर बहुत दिन बाद शिनचेन देखा 

फुर्सत के पल ....आखिर भोलू भी बच्चा है जी ...


एक बार गाँव की महिलाओं ने तथा भोली की सहेलियों ने भोलू दादा से शिकायत की की कुछ नेताओं के इशारे पर एक गुंडे ने उनके मंदिर और स्कुल के पास शराब की दूकान खोल ली जिससे शराबी मंदिर जाते वक़्त महिलाओं को तथा स्कुल जाते वक़्त भोली की सहेलियों को छेड़ते एवं परेशान करते हैं और नेता की दूकान होने के कारण कोई उनकी नहीं सुनता और गुंडों से लड़ भी नहीं पाता .....फिर आप सब तो जानते हैं भोलू दादा को देखिये क्या हुआ :-



जब भोलू दादा को पता चला के चाइना का माल भारत में बिकता है उससे भारत की अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुचता है और इसी पैसे का उपयोग पडोसी मुल्क भारत में आतंकवाद और माओवाद को बढ़ावा देने में लगाता है तो भोलू दादा ने चाइना के माल को खूब धोया |



सारी दुनिया जिस प्रधानमंत्री के गुणगान किये जा रही है और जिसने भारत का और भारतीय संस्कृति का मान बढाया उसी का अपमान उसी के देश में देख कर भोलू दादा को बहुत गुस्सा आता है .



एक फिल्म के डायरेक्टर ने गणेश जी का अपमान किया तो भोलू उस्ताद को गुस्सा आ गयी और वो निकल पड़े उसे सबक सिखाने :-






No comments:

Post a Comment